news

PM KUSUM योजना फिर शुरू! 70,000 किसानों को 75% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पम्प

हरियाणा सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य के किसानों को सोलर पंप बांटे जा रहे है। पात्र किसानों को योजना के माध्यम से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा

Published On:
PM KUSUM योजना फिर शुरू! 70,000 किसानों को 75% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पम्प

कृषि क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले सोलर पंप पर हरियाणा सरकार पात्र किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी का लाभ दे रही है। सब्सिडी प्रदान करके किसान कम दाम पर सोलर पंप खरीद पाएंगे और खेतों में आसानी से सिंचाई कर सकते हैं। यह सब्सिडी सरकार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत प्रदान कर रही है। सरकार का उद्देश्य है राज्य के सभी नलकूपों को सोलर ऊर्जा से जोड़ा जाए ताकि किसानों की खेती बढ़िया हो और साथ ही बिजली बिल के खर्चे से राहत मिले।

यह भी देखें- PM Kisan Tractor Yojana: किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 90% सब्सिडी, कैसे करें अप्लाई देखें

सरकार ने लिया अहम फैसला

हाल ही में चंडीगढ़ में पीएम कुसुम योजना की अहम बैठक में हरियाणा सरकार ने बहुत ही ख़ास फैसला लिया है। इस फैसले के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें इस योजना के तहत राज्य के 70,000 किसानों को सब्सिडी के लिए चुना जाएगा।

सरकार का कहना है कि वह किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए भारी मात्रा में सब्सिडी दे रही है ताकि वे डीजल और बिजली बिल के खर्चे से आजादी पा सके। सरल भाषा में कहें तो सिंचाई में लगने वाली बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यानी कि इससे किसानों को तो फायदा होगा ही साथ ही पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।

सोलर पंप में कितना आएगा खर्चा?

पीएम योजना के तहत किसान हॉर्सपावर के हिसाब से सोलर पंप खरीद सकते हैं। किसान 3 से 10 हॉर्सपावर तक सोलर पंप ले सकते हैं। इनकी एवरेज कीमत लगभग 1.41 लाख रूपए तक होती है। लेकिन आपको इस सोलर पंप को खरीदने के लिए इतना खर्चा नहीं करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा पम्प पर 75% छूट दी जा रही है। इसमें केंद्र सरकार 30% और राज्य सरकार 45% खर्चा खुद ही उठाएगी। आपको केवल 25% ही खर्चा करना पड़ेगा।

सरकार का लक्ष्य क्या है?

जानकारी के लिए बता दें हरियाणा सरकार द्वारा PM-KUSUM योजना के तहत 1.58 किसानों को लाभान्वित किया गया है। राज्य में वर्ष 2018-19 से किसानों को सोलर पंप दिए जा रहें हैं। इस साल 70,000 सोलर पंप बांटने के लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ रूपए का बजट निकाला है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अगर आपका सोलर पंप खराब हो जाता है अथवा इसमें खराबी की शिकायत लग रही है तो इसके लिए तुरंत ही एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए राज्य के सीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। किसान समस्या के लिए शिकायत कर सकते हैं। किसानों से बात और उनकी समस्या का हल निकालने के लिए सरकार द्वारा जगह जगह कैंप लगाए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

पीएम कुसुम योजना में उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। हरियाणा के किसानों को आवेदन के लिए हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।

PM KUSUM YOJANA
Author
Vishal Kumar

Follow Us On

Leave a Comment