
किसानों की आर्थिक सहायता और कृषि क्षेत्र में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है। योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ से किसान भाइयों को काफी मदद मिलती है। यदि आप एक किसान है और खेती कर रहें हैं तो आपको इन योजनाओं के बारे में जानना आवश्यक है ताकि आप भी इसका फायदा उठा सके। कई किसने खेती तो करते हैं लेकिन उन्हें इन योजनाओं के बारे में कुछ भी जानकारी मालूम नहीं होती है जिससे वे इसके लाभ से वंचित हो जाते हैं।
आज हम आपको इस लेख में सरकार द्वारा शुरू की गई टॉप 5 सरकारी स्कीमों के बारे में बताने जा रहें हैं। जो भी नागरिक इस योजना के पात्र समझा जाएगा उन्हें आर्थिक मदद के साथ कई लाभ मिलने वाले हैं।
यह भी देखें- इस योजना में किसानों को मिल रहा है ₹5 लाख का लोन, सिर्फ 4% ब्याज पर! तुरंत अप्लाई करें
किसानों को सशक्त बनाने का लक्ष्य
हम सब जानते हैं कि हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है क्योंकि यहां लोग कृषि पर अधिक निर्भर रहते हैं। कृषि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करती है। इसलिए सरकार चाहती है जो किसान कृषि और फसल उगाने का काम करते हैं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए इसके लिए हर साल लाभकारी योजनाएं लाती है। सरकार का उद्देश्य है कि किसान कृषि को अब और भी आसान तरीके से कर सके इसलिए टेक्नोलॉजी को अधिक बढ़ावा दे रही है। योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई, बीमा जैसे अनेकों लाभ दिए जा रहें हैं। आइए सरकार द्वारा शुरू की गई पांच कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानते हैं।
1. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
देश के जितने भी किसान है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। बुधवार के दिन पीएम मोदी द्वारा एक बड़ी योजना का ऐलान किया गया है इस योजना का नाम प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना है। उन्होंने कहा इस स्कीम को 6 साल तक चलाया जाएगा और इसकी शुरुवात 2025-26 से की जाएगी। पहले चरण में देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों को शामिल किया जाएगा। इस योजना को चलाने के लिए हर सार 24,000 करोड़ रूपए का खर्चा आएगा।
सरकार का कहना है कि अक्सर किसानों को सिंचाई, कृषि उपकरण, फसल भंडारण की जगह ना होना और खाद बीज खरीदने की समस्या से गुजरना पड़ता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किसान खेती को और भी आसान बनाने के लिए उपयोग उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं। इसी परेशानियों को सुधारने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को शुरू किया है।
2. प्रधानम्नत्री किसान सम्मान निधि योजना
देश के गरीब, छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत पात्र किसान को साल भर में तीन किसानों के माध्यम से 6000 रूपए भेजे जाते हैं। प्रत्येक क़िस्त में 2000 रूपए की राशि आती है। किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी तक किसानों को 19वीं क़िस्त का लाभ मिल चुका है अब वे 20वीं क़िस्त का इन्तजार कर रहें हैं।
3. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
किसान भाइयों को खेती से जुड़े काम के लिए किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके वह कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि लोन पर आपको ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी। जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे अपने नजदीकी बैंक अथवा CSC सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
4. प्रधानमत्री बीमा योजना
प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत आप अपनी फसल का बीमा बहुत ही कम प्रीमियम पर करवा सकते हैं। अगर आपको फसल खराब हो गई और बड़ा नुकसान हुआ है तो योजना से आपको मुआवजा दिया जाएगा जिसकी राशि पात्र किसान के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है।
5. पीएम कृषि सिंचाई योजना
जो किसान खेतों में सिंचाई करने के लिए आवश्यक उपकरण नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए पीएम कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई है जिसका उद्देश्य है हर खेत में पानी पहुंचाना है। योजना के तहत सरकार पात्र किसान को ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है।