
PM Kisan 20वीं किस्त: आजकल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं क़िस्त को लेकर काफी चर्चा चल रही है क्योंकि यह क़िस्त अभी तक पात्र किसानों के खाते में नहीं आई है। करोड़ों किसान इस क़िस्त का इन्तजार काफी समय से कर रहे हैं। 19वीं क़िस्त का लाभ फरवरी में दे दिया था उस हिसाब से नई क़िस्त जून के आखिर सप्ताह तक आ जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इस बात को लेकर कई फर्जी बाते और अफवाहों को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान दिख रहें हैं। सरकार का कहना है कि इन मैसेजों से आपको सावधान रहना है। आइए जानते हैं इस जानकारी के बारे में।
यह भी देखें- कृषि उपकरणों पर 50% तक सब्सिडी, इन किसानों के लिए है बढ़िया मौका, कब तक कर सकते हैं अप्लाई
सरकार का कहना फर्जी मैसेज से सावधान रहें
जैसे की आप सब जानते हैं किसान इस क़िस्त का इन्तजार कब से कर रहें हैं क्योंकि इस बार काफी देर हो गई है। इसी का फायदा उठाकर आजकल सोशल मीडिया पर कई जूठे दावें और मैसेज तेजी से वाइरल हो रहे हैं। किसानों को बहला फुसलाकर उनसे वित्तीय डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर मांगा जा रहा है। इस बात पर चिंतित होकर सरकार ने किसानों को इन झूठी खबरों से सावधान रहने के लिए कहा है। इसके लिए सरकार ने ट्विटर पर आधिकारिक रूप से जानकारी दी है।
सरकार का कहना है कि किसान योजना से जुडी कोई भी जानकारी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल नंबर पर कोई अनजान लिंक, कॉल अथवा एसएमएस आता है तो उस पर बिलकुल विश्वास भी न करें। इस पर विश्वास करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
20 क़िस्त कब तक आएगी किसानों के खाते में?
किसानों की 20वीं क़िस्त को आने में पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 18 जुलाई को भेजी जा सकती है क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री ने बिहार में मोतिहारी का दौरा किया था लेकिन सरकार ने इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। लेकिन अब उम्मीद है कि यह क़िस्त जुलाई लास्ट महीने से पहले जारी की जा सकती है। जैसे ही क़िस्त जारी करने की सूचना आती है आपको पहले ही अपडेट कर लिया जाएगा।
20वीं क़िस्त में देरी का क्या कारण है?
सूत्रों के अनुसार किसानों को 20वीं क़िस्त का लाभ मिलने में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि कई राज्यों में किसानों की अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। इसके साथ ही दस्तावेजों के भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन काफी देर में हो रहा है। इसलिए सरकार ने सम्बंधित विभागों को उम्मीदवार किसानों के देता अपडेट करने के लिए निर्देश दिए हैं। इस वजह से किसान की अगली क़िस्त आने में टाइम लग रहा है। सरकार चाहती है कि जरूरतमंद और पात्र किसान को ही 2,000 रूपए का लाभ मिल सके।
इन किसानों को नहीं मिलेगी 20वीं क़िस्त
- किसान का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
- किसान उम्मीदवार को समय समय पर अपने आधार और बैंक खाते की सीडिंग स्टेटस चेक करते रहना है।
- आपको अपने बैंक अकाउंट में DBT विकल्प को चालू करके रखना है।
- आपको 20क़िस्त का लाभ लेने से पहले अपनी e-KYC प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- उम्मीदवार पीएम किसान पोर्टल पर Know Your Staus सेक्शन पर जाकर आधार सीडिंग और पात्रता की जानकारी चेक कर सकते हैं।
20क़िस्त प्राप्त करने के लिए पात्रता
- किसान भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- किसान के नाम पर जमीन अथवा खेती योग्य भूमि होनी जरुरी है।
- किसान इनकम टैक्स पेयर ना हो।
- आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।