
देश के करोड़ो किसानों को हर साल किसान योजना के माध्यम से 6,000 रूपए की राशि भेजी जाती है। अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 19 क़िस्त का लाभ मिल गया है और अब वे 20 क़िस्त के इन्तजार में हैं। यह क़िस्त जुलाई के महीने में कभी भी भेजी जा सकती है जिसके लिए सरकार पहले से किसानों को अलर्ट कर रही है कि वे तुरंत समय रहते योजना के खाते में अपने सही मोबाइल नंबर को अपडेट करा लें जिससे उन्हें क़िस्त प्राप्त करने में कोई दिक्क्त नहीं होगी। सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरू किया जिको आप घर बैठे किसी भी समय पूरा कर सकते हैं।
यह भी देखें- PM Kisan 20वीं किस्त में देरी पर सरकार की चिंता, किसानों को दी गई ये सलाह
मोबाइल नंबर क्यों है जरुरी अपडेट करना?
पीएम योजना की अगली क़िस्त बहुत जल्द लाभार्थी किसान के खातों में भेजे जाने वाली है। क़िस्त भेजने से पहले ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया की जाती है और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही भेजा जाता है ऐसे में यदि आप अपने नए मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं कराते हैं तो आपका ओटीपी वेरिफिकेशन नहीं हो पाएगा और क़िस्त भेजने में दिक्क्त आ सकती है। इसलिए सरकार का कहना है कि क़िस्त आने से पहले किसान अपने नंबर को भी अपडेट कर लें।
अपडेट न करने से क्या होगा?
- अगर आप समय पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करेंगे तो आपको 20क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
- ओटीपी वेरिफिकेशन न होने पर क़िस्त ट्रांसफर नहीं हो पाएगी।
- अगर आप किसी का गलत नंबर डालते हैं अथवा डाला हुआ है तो परेशानी और फर्जीवाड़े की समस्या हो सकती है।
किसान अपने मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट करें?
किसान पीएम खाते में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया का पालन करना है।
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करना है।
- अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Farmers Corners का सेक्शन दिखाई देगा।
- इसमें आपको Update Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- फिर आपको Get OTP के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको बॉक्स में डालकर वेरीफाई करना है।
- अगले पेज में आपकी जानकारी खुलकर आएगी यहां पर आपको सही अथवा नया मोबाइल नंबर दर्ज करके सेव पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट हो जाता है।