
कृषि से जुड़े कामों को आसान करने और आवश्यक सामान खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत पात्र किसान को बहुत ही कम ब्याज दर पर पांच लाख का लोन उपलब्ध हो जाता है। किसान अपनी खेती में सुधार करने, आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने के लिए इस लोन का इस्तेनाल कर सकते हैं जिससे फसलों का उत्पादन तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 71 लाख से अधिक किसानों के पास क्रेडिट कार्ड है और अब पीएम किसान योजना के पात्र किसानों को भी योजना में शामिल करके लाभ दिया जा रहा है।
यह भी देखें- बकरी पालन पर मिलेगी 90% तक सब्सिडी! यूपी सरकार की नई योजना से पशुपालकों को बड़ा फायदा, यहाँ से भरें फॉर्म
KCC से मिलेगा कम ब्याज दर पर लोन
किसान क्रेडिट कार्ड एक कल्याणकारी योजना है जिसके तहत पात्र किसानों को 5 लाख का बहुत ही सस्ता लोन मिलता है। अब सस्ता लोन इसलिए कह रहें हैं क्योंकि इस लोन की ब्याज दरें बहुत कम है। ख़ुशी की बात तो ये है की इस बार लोन राशि में इजाफा किया गया है पहले यह लोन 3 लाख तक मिलता था लेकिन केंद्र सरकार ने बजट 2025-26 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दिया। इस लोन के जरिए किसान अपनी खेती से जुड़े आवश्यक सामान जैसे बीज, खाद, कीटनाशक और कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।
योग्य लाभार्थियों का कैसे होगा चयन
राज्य सरकार द्वारा योग्य उम्मीदवार किसानों का चयन करने के लिए जिला स्तरीय अभियान को शुरू क्या गया है। इसमें सभी किसानों की पहचान की जाएगी। राज्य सरकार का समर्थन करने के लिए भारत सरकार भी आगे आ रही है।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है।
- आवेदन फॉर्म
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र
- फसल की डिटेल्स
- जमीन के हक का सबूत
KCC के लिए आवेदन प्रक्रिया है?
KCC के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दोनों प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
अगर आप ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिस बैंक से केसीसी बनाना है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है। यहाँ से आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा उसे ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना है वहां से आपने कर्मचारी से KCC फॉर्म प्राप्त करना है इसके बाद जानकारी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं।
जब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता है तो इसके बाद बैंक आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेगा। पूरी जानकारी सही होने के बाद केसीसी जारी हो जाएगा।