news

किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत! बिजली बिल पर मिलेगी 93% सब्सिडी, जानें नया टैरिफ प्लान और सब्सिडी का पूरा लाभ

भारी बिजली बिल के खर्चों की समस्या का हल निकालने के लिए मध्य प्रदेश सरकार नई योजना शुरू कर रही है। जिसके तहत किसान और घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट दी जाएगी

Published On:
किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत! बिजली बिल पर मिलेगी 93% सब्सिडी, जानें नया टैरिफ प्लान और सब्सिडी का पूरा लाभ

गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसान बिजली के भारी बिलों से अक्सर परेशान रहते हैं लेकिन अब उनकी यह चिंता खत्म होने वाली है। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को घरेलू बिजली बिलों भारी सब्सिडी देने वाली है। हाल ही में सरकार ने इस योजना का ऐलान किया है। इससे किसानों का आर्थिक बोझ कम होने वाला है और महीने के बिजली बिल के खर्चे बचा सकेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि एक करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा। कृषि कनेक्शन पर पात्र किसानों को 93% की सब्सिडी मिलती है।

यह भी देखें- PM Kisan: क्या ग्राम प्रधान या पटवारी रोक सकते हैं आपकी 20वीं किस्त? जानें कैसे बचें इस परेशानी से

किसानों को भरना होगा 7% बिल

जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश विद्युत् नियामक आयोग द्वारा 29 मार्च 2025 को यह फैसला लिया गया था। योजना के तहत करीबन 37 लाख किसानों को लाभ मिलने वाला है। सरकार किसानों के बिल का 93% हिस्से का खर्च खुद उठाएगी। यह बिल 3 हॉर्स पावर से लेकर 10 एचपी के कृषि पंप का होना चाहिए तभी जाकर बिल का भुगतान होगा। यानी की अब किसानों को प्रति HP पंप के लिए 750 रूपए का ही भुगतान करना होगा।

यानी की पहले किसानों को 10 HP पंप पर 7,500 रूपए का भुगतान करना होगा जो कि पहले 1,15,655 रूपए था। 3 HP पंप पर 2,250 रूपए का भुगतान करना होगा जो कि पहले 30,730 रूपए था। 5 HP पंप पर 3,750 रूपए का भुगतान करना होगा जो कि पहले 54,671 रूपए था।

100 रूपए की मिलेगी 100 यूनिट बिजली!

अटल गृह ज्योति योजना के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ 7 लाख घरेलू ग्राहकों को भी लाभ मिलने वाला है जो केवल 150 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं। अब अगर कोई 100 यूनिट बिजली खर्च करता हो तो उसे केवल 100 रूपए ही देने होंगे। बाकि जितनी बिल राशि रहती है उसे सरकार सब्सिडी के लिए देती है।

नए बिजली टैरिफ के ख़ास नियम

  • इन नियमों के तहत अब कोई भी मीटर रेट अथवा मिनिमम बिलिंग चार्ज नहीं देना होगा।
  • जिनके घर स्मार्ट मीटर लगे हैं उन्हें प्रतिदिन 20% की छूट मिलती है।
  • बिजली कंपनियों के लिए आयोग ने 3.46% बढ़ोतरी को माना है।
  • अगर कोई ग्राहक रात में अधिक बिजली का यूज करते हैं तो उन्हें 7.5% से लेकर 10% तक की छूट मिलती है।
subsidy
Author
Vishal Kumar

Follow Us On

Leave a Comment