
देश में किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) को शुरू किया गया है। इस योजना में आवेदन करके आप 5 लाख रूपए तक का लोन केवल 4% ब्याज पर ले सकते हैं। यह योजना किसानों को खेती करने में, कृषि उपकरण, ट्रैक्टर, खाद और बीज खरीदने की सहायता के लिए लोन उपलब्ध कराती है। इसके लिए आपको KCC कार्ड दिया जाता है जिससे आप लोन निकाल सकते हैं। इस लोन की खासियत बात यह है कि इस पर आपको 2% की ब्याज सब्सिडी भी मिलती है और यदि आप समय अवधि पर लोन को पूरा कर लेते हैं तो 3% का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाता है।
यह भी देखें- PM Kisan 20th installment: आज आएगी किसान योजना की 20 वीं किस्त, ऐसे करें चेक पैसे आए की नहीं
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
भारत के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत वर्ष 1998 में की गई थी। किसान अपने खेती से जुड़े सभी कामों के लिए इस लोन को आसानी से निकाल सकते हैं। लोन राशि से आप कृषि के उपकरण, बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयां ले सकते हैं। सरल भाषा में कहें यानी आपको यह सब सामान खरीदने के लिए पैसों की परेशानी नहीं आएगी। केसीसी कार्ड से आप आसानी से कहीं भी किसी भी समय पैसे निकाल सकते हैं। जिस तरह डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होता है वैसे ही आप इसका भी कर सकते हैं। आप इस कार्ड से ATM से भी पैसे निकाल सकते हैं।
KCC कार्ड से कितना मिलेगा लोन?
किसान की खेती के कितने खर्चे हैं उसे क्या क्या जरुरत है इसके हिसाब से आपको योजना के तहत लोन मिलता है। पहले इस लोन की अधिकतम सीमा 3 लाख रूपए थी लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी करके 5 लाख रूपए कर दिया है। यह राशि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 में बढ़ाई गई थी। यदि किसान 2 लाख रूपए का लोन निकालना चाहता है तो उसे इसके लिए कोई भी सामान गिरवी नहीं रखना पड़ेगा जो कि बहुत ही बढ़िया बात है। छोटे किसान बिना टेंशन के लोन ले पाएंगे। KCC से आप शार्ट-टर्म लोन बीज-खाद खरीदने के लिए और टर्म लोन सिंचाई अथवा ट्रैक्टर खरीदने के लिए ले सकते हैं।
KCC कार्ड का इस्तेमाल कैसे होता है?
आज के समय में जिस प्रकार आधुनिक डिजिटल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार KCC कार्ड भी काम करता है। आप इससे कभी भी किसी भी जगह पर ATM से पैसे निकाल सकते हैं। आप बैंक मित्र, मोबाइल ऐप और PoS मशीन की सहायता से भी कैश निकाल सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पात्र (वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ
- सम्पत्ति के कागजात
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार बताई हुई है आप इसे ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- होम पेज में आपको किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आपको KCC फॉर्म दिखाई देगा उसे डाउनलोड कर लें।
- अब इस फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
- फिर आपको आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- आवेदन जमा होने के बाद बैंक आपके आवेदन और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेंगे
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक से आपको लोन मिल जाएगा।