
बाजार में लगातार अंडा और चिकन की मांग बढ़ रही है ऐसे में अगर आप मुर्गी पालन बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए अधिक पैसों की जरूरत होते हैं और लोग इसी बात से पीछे हो जाते हैं। लेकिन अब आपको कोई भी टेंशन करने की जरूरत है कि कैसे मुर्गी पालन शुरू किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें केंद्र और राज्य सरकार मुर्गी पालन लोन योजना चला रही है जिसके तहत किसान और ग्रामीण नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। योजना में आवेदन करके आप अधिकतम 9 लाख रूपए का लोन ले सकते हैं। और खास बात यह कि इसमें आपको सब्सिडी का लाभ भी मिल रहा ताकि आपका बोझ थोड़ा हल्का हो सके।
मुर्गी पालन योजना क्या है?
मुर्गी पालन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लोन योजना को शुरू किया है। योजना को नाबार्ड के माध्यम से लागू किया जा रहा है। इच्छुक नागरिक को योजना में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है, आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से किए जा सकते हैं। योजना से जुड़कर सरकार लोन के साथ सब्सिडी का लाभ भी दे रही है। आप अपनी जरुरत के अनुसार लोन ले सकते हैं। किसान और ग्रामीण नागरिक मुर्गी पालन करके अपना रोजगार बढ़ा सकते हैं इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी।
योजना के तहत सब्सिडी और लोन कितना मिलेगा?
- आवेदक का जिस हिसाब से प्रोजेक्ट है और उसे इसके लिए जितनी आवश्यकता है उस हिसाब से लोन दिया जाएगा।
- लोन की राशि 50,000 से लेकर 9 लाख रूपए तक है।
- योजना के तहत सरकार लोन पर क़रीबन 33% की सब्सिडी दे रही है।
- सामान्य श्रेणी के नागरिकों को 24% की सब्सिडी मिलती है।
- वहीं आरक्षित श्रेणी के लोगों को 33% की सब्सिडी।
- बैंक के हिसाब से ब्याज दरें बदल सकती है वैसे लोन पर 10.75% से 25% तक ब्याज दरें हो सकती है।
योजना में आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
- आपका किसी बैंक से सरकार लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास तीन एकड़ अथवा उससे अधिक भूमि होनी चाहिए ताकि उसमें मुर्गी पालन कर सके।
- जिस बैंक से आप लोन ले रहें हैं वहां आपका अकाउंट खुला हुआ होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- एड्रेस प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र पत्र
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- मुर्गी पालन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकारी विभाग से परमिट
योजना में आवेदन कैसे करें?
मुर्गी पालन लोन योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में आवश्यक दस्तावेज ले जाने हैं।
- अब आपको बैंक के अधिकारी से योजना के बारे में पूरी जानकारी लेनी है।
- अब आपको योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना है और उसे ध्यान से पढ़ना है।
- फॉर्म में जो भी जानकारी आपसे मांगी गई है उसे सही सही भरे।
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करना है।
- अब आपको यह फॉर्म/दस्तावेज बैंक में जमा कर देना है।
- आवेदन जमा होने के बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा।
- पूरी जानकारी सही होने के बाद आपको लोन के लिए अनुमति मिल जाती है और आपके खाते में लोन राशि ट्रांसफर की जाएगी।