
बिहार राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए मछली पालन उद्योग को बढ़ावा दे रही है। किसान अपनी जमीन पर तालाब निर्माण कराकर महीने में लाखों रूपए कमा सकते हैं। बता दें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पठारी क्षेत्र तालाब आधारित मत्स्य पालन योजना को बनाया है जिसे बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। अगर आप इस काम को करने के लिए इच्छुक हैं तो योजना में आवेदन कर सकते हैं। मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पात्र उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता देगी।
यह भी देखें- इस योजना में किसानों को मिल रहा है ₹5 लाख का लोन, सिर्फ 4% ब्याज पर! तुरंत अप्लाई करें
मछली पालन योजना
राज्य के पठारी बहुल जिले मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाबों का निर्मणा और ट्यूबल, शेड कभी निर्माण किया जाएगा। राज्य के दक्षिणी जिले बांका, औरंगाबाद, गया, कैमूर, नवादा, जुमई, मुंगेर और रोहतास में योजना लागू की जाएगी। योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मत्स्य किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरुरी है।
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- जमीन के नक़्शे की फोटोकॉपी
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
योजना की आवश्यक शर्ते क्या हैं?
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी खुद की जमीन होनी जरुरी है जिसमें तालाब का निर्माण किया जा सके।
- अगर अपनी भूमि नहीं है तो लीज पर ली हुई भूमि को 9 साल होने चाहिए।
- आपके पास भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए।
- आवेदन करते समय उम्मीदवार को 1000 रूपए का नॉन ज्यूडिशियल स्टांप और 9 वर्ष का लीज एग्रीमेंट जमा करना है।
- योग्य उम्मीदवारों को उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी द्वारा सेलेक्ट किया जाएगा।
योजना के तहत मिलेगी 80% की भारी सब्सिडी
योजना के तहत मछली पलकों को सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। अगर आप संबद्ध यूनिट्स की स्थापना कर रहें हैं तो आपको योजना के तहत प्रत्येक एकड़ जलक्षेत्र पर 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलता है। इसमें आपको प्रति एकड़ पर 13.36 लाख की सब्सिडी मिलती है।
योजना में लाभ देने के लिए पैकेज इकाई का नियम बनाया गया है। यानी की आपको अधिकतम एक एकड़ जलक्षेत्र और न्यूनतम 0.4 एकड़ जलक्षेत्र के तालाब निर्माण पर सरकारी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
इस पैकेज के माध्यम से आपके तालाब का तो निर्माण होगा ही साथ ही ट्यूबवेल और सोलर पंप, तालाब के लिए एडवांस इनपुट और तालाब पर शेड का निर्माण भी किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि क्या है?
अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.htlm पर विजिट करना है। आप आवेदन 31 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।