
PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त का कब से इन्तजार करने वाले नागरिकों के लिए अच्छी खबर है बहुत जल्द प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे के दौरान किसानों के खातों में 20 क़िस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट का कहना है इस बात को लेकर उम्मीद पूरी है लेकिन अभी सरकार ने इसके लिए कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। क़िस्त किसानों के खाते में जुलाई लास्ट तक आ सकती है इसलिए सरकार किसानों को पहले से ही आगाह कर रही है कि वे समय से पहले अपने भूमि रिकॉर्ड सत्यापन और e-KYC प्रक्रिया को पूरा कर लें।
यह भी देखें- PM KUSUM योजना फिर शुरू! 70,000 किसानों को 75% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पम्प
इन किसानों को मिलेगी 20वीं क़िस्त!
केंद्र सरकार ने देश के गरीब और आर्थिक किसानों के लिए इस योजना को आरम्भ किया है जिसके तहत हर साल 6,000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। पात्र किसान के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से ये राशि मिलती है जिसमें प्रत्येक क़िस्त में 2,000 रूपए आते हैं। बहुत जल्द 20वीं क़िस्त आने वाली है जिन किसानों ने अपनी e-KYC प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उन्हें इसका लाभ भेजा जाएगा।
ग्राम प्रधान और पटवारी रोक सकते क्या क़िस्त?
नहीं, सीधे तौर पर आपकी पीएम किसान क़िस्त को न तो प्रधान रोक सकता है और न ही पटवारी। लेकिन यदि पटवारी आपके जमीन के कागजात में कोई गड़बड़ी देखता है अथवा प्रधान आपको अयोग्य घोषित करता है तो इस स्थिति में आपकी क़िस्त रुक सकती है क्योंकि आपका नाम योजना की लाभार्थी सूची से हट सकता है।
पीएम किसान क़िस्त रुकने की वजह
अगर आपके पीएम योजना की क़िस्त अटक गई है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। यदि आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो इस वजह से आपकी क़िस्त रुक सकती है। इसके अतिरिक्त आधार और बैंक खाते की जानकारी का गलत होना, जमीन रिकॉर्ड अपडेट न करना, लाभार्थी सूची में नाम दो बार दर्ज न होना, बैंक डिटेल्स गलत, IFSC कोड गलत दर्ज, किसान की मृत्यु और ग्राम स्तर पर अयोग्य रिपोर्ट भेजना आदि कारणों से भी आपकी क़िस्त रुक सकती है। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि यह काम समय पर सही करवा लें।
पीएम किसान क़िस्त रुक जाए तो क्या करें?
यदि आपकी क़िस्त रुक गई है तो आपको नीचे बताई जानकारी को ध्यान से पढ़कर फॉलो करना है।
- आपको तुरंत ही पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को ओटीपी के जरिये पूरा करना है।
- आपको ग्राम सचिव अथवा पटवारी से मिलकर जमीन की जानकारी लेकर चेक करनी है और 1B की कॉपी लेनी है।
- आप योजना के खाते का स्टेटस सीएससी सेंटर अथवा कृषि विभाग कार्यालय में जाकर जान सकते हैं।
- किसान ऑनलाइन pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर beneficiary Status पर क्लिक करके मोबाइल और अकाउंट नंबर डालकर क़िस्त की जानकारी चेक कर सकते हैं।
- पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 अथवा 1800-115-526 पर सम्पर्क करके सहायता ले सकते हैं।