
क्या आपको पता है पीएम किसान योजना के अलावा कुछ राज्य सरकारों द्वारा किसानों के लिए लाभकारी योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं में सरकार किसान योजना से अधिक राशि किसानों को प्रदान कर रही है। बता दें ओडिशा में कालिया योजना और तेलंगाना में रायथु भरोसा योजना को शुरू किया गया जिसके तहत पात्र लाखों किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। आइए इन लाभकारी योजनाओं के बारे में और आवेदन करने की प्रक्रिया जानते हैं।
ओडिशा कालिया योजना
ओडिशा सरकार ने राज्य के छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए कालिया योजना को लॉन्च किया है। योजना के तहत किसानों की आर्थिक रूप से सहायता की जाती है। बता दें अभी तक लाभार्थियों को 11वीं क़िस्त का लाभ मिल चुका है। सरकार के जरिए किसानों को एक साल में 10,000 रूपए वित्तीय सहायता दे रही है। जितने भी किसान भूमिहीन है उन्हें पांच सीजन में अथवा एक साथ 12,500 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है। योजना की खास बात यह है कि इसमें बीमा कवर भी किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://krushak.odisha.gov.in/ पर विजिट करना है।
- होम पेज पर आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके Show के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यान से दर्ज करें।
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
- लास्ट में आपको फॉर्म और दस्तावेजों को जमा करने के लिए Submit के बटन पर क्लिक करना है।
ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है?
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत अथवा कृषि विभाग के कार्यालय में जाना है। यहाँ से फॉर्म प्राप्त करके जानकारी भरें और दस्तावेज संलग्न करके जमा कर दें।
तेलंगाना रायथु भरोसा योजना
तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य के किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए तेलंगाना रायथु भरोसा योजना को शुरू किया है। जानकारी के लिए बता दें इस योजना को पुरानी तेलंगाना रायथु बंधु योजना को अपग्रेड करके बनाया गया है। योजना के माध्यम से पात्र उम्मीदवार की 12 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रति एकड़ पर हर वर्ष दी जाती है।
योजना में आवेदन कैसे करें?
- आपको सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://rythubharosa.telangana.gov.in/ पर जाकर क्लिक करना है।
- होम पेज पर आपको Apply Online के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज में एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा आपको इसमें कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है जैसे- आधार नंबर, भूमि रिकॉर्ड तथा बैंक जानकारी आदि।
- फिर आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
- अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।